ईमानदार अधिकारी अतिरिक्त निदेशक श्री अरुण जोशी कल्चर एंड आर्ट एजुकेशन सोसायटी का रिकॉर्ड क्यों नहीं देना चाहते?

 ईमानदार अधिकारी अतिरिक्त निदेशक श्री अरुण जोशी कल्चर एंड आर्ट एजुकेशन सोसायटी का रिकॉर्ड क्यों नहीं देना चाहते?


ईमानदार अधिकारी तत्कालीन वितीय सलाहकार श्रीमती अनुपमा शर्मा एवं श्री अरुण जोशी के कार्यकाल में 34 लाख का भुगतान कल्चर एंड आर्ट एजुकेशन सोसाइटी एवं अन्य फर्मो को मिलीभगत से राजस्थान संवाद के खाते से किया।मामला तब पकड़ में आया जब इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री महोदय के यहाँ की गई। वित्त विभाग ने विशेष जाँच की जांच में वित्त विभाग ने घोटाले को उचित माना गबन होना सिद्ध पाया। प्रकरण 2019 से समाचार पत्रों में प्रकाशित होता रहा है लेकिन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का दुर्भाग्य है राजस्थान संवाद से ग़बन हुए 34 लाख की अरुण जोशी वसूली नहीं होने देना चाहते हैं और रिकॉर्ड मांगने पर फर्मो का रिकॉर्ड भी उनके द्वारा उपलब्ध ना करवाना इस बात को इंगित करता है हो ना हो इनके सगे संबंधियों की कोई ना कोई फर्मे 34 लाख के प्रकरण में सलिप्त है वही 34 लाख गबन घोटाले को दबाने के लिए 2019 से निरंतर मुख्यालय में ही अतिरिक्त निदेशक श्री अरुण जोशी कुंडली मारकर बैठे हैं वित्त विभाग निरंतर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश इन्हें देता रहा है लेकिन अतिरिक्त निदेशक अरुण जोशी हर आदेश को दबा कर बैठे हैं माननीय आखिर एफआईआर  दर्ज  क्यो नही होने देना चाहते।???