कुमावत महापंचायत को लेकर बैठकों का दौर लगातार चालू, बोराज में हुई अहम बैठक


कुमावत महापंचायत को लेकर बैठकों का दौर लगातार चालू, बोराज में हुई अहम बैठक


 21 मई रविवार को कुमावत महापंचायत को सफल बनाने के लिए लगातार बैठकों का दौर चालू हैं, उसी क्रम में शनिवार 6 मई को दूदू विधानसभा के बोराज गांव   में समाज के स्थानीय ग्रामीणों , अधिकारियों-कर्मचारियों व व्यापारियों द्वारा आवश्यक बैठक रखी गयी,   समाज के सैंकड़ो वरिष्ठजनों ने कुमावत महापंचायत को सफल बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए, 



 कुमावत महापंचायत को लेकर राजस्थान भर में बैठकों का दौर चालू है, महापंचायत में लाखों लोगों के आने की संभावना है, महापंचायत के माध्यम से कुमावत समाज 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग के साथ, समाज की प्रतिशतता के आधार पर सरकार और संघठन में उचित प्रतिनिधित्व के साथ अन्य छः सूत्री मांगे भी सरकार के सामने रखेंगे, बैठक में युवा, बुजुर्ग एवं महिला शक्ति भी मौजूद रही, सभी ने महापंचायत को सफल बनाने के लिए अपने अपने क्षेत्रों से जिम्मेदारी ली ।