श्री कुमावत क्षत्रिय समाज भवन समिति मालवीय नगर द्वारा होली धमाल कार्यक्रम का आयोजन
श्री कुमावत क्षत्रिय समाज भवन संचालन समिति द्वारा श्री कुमावत क्षत्रिय समाज भवन, 3-सांस्थानिक क्षेत्र, हरिमार्ग मालवीय नगर, A-ब्लॉक, जयपुर में होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से मनाया गया।
समारोह का आरम्भ श्री गणेश पूजन कर श्री श्याम बाबा के समक्ष भवन समिति के अध्यक्ष हरीशचन्द्र पारमवाल सर्वश्री संत मुरली मनोहर अकिंचन, पार्षट राजेश बालोदिया, आचार्य लोकेश, पार्षट राजेश धुन्धारियां, न्यायाधीश ईश्वर लाल वर्मा, कर्नल मदन गोपाल कुमावत, नवल सरथल्या, आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में पधारे अतिथिगण सुनिता नांदीवाल, महेश कोलुगरिया (दिल्ली), नानूराम वर्मा, नरेन्द्र गुड्डीवाल, नरेन्द्र मारवाल, शिवदयाल कारीगर, सी.ए. रामगोपाल नीमीवाल, बाबूलाला ब्याड़वाल, बाबूलाल मामोडिया का स्वागत नन्दलाल सिरोहिया, भीमसिंह भदाणिया ने उत्साहपूर्वक किया।
होली समारोह में पधारे सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि रूड़मल कारगवाल (पिन्नू जी), विजेन्द्र मारवाल, महेन्द्र राजोरिया, अमर सिंह सिरोहिया, अमरचन्द मण्डावरा, संतोष बालोदिया, अशोक कुमावत, सुरेन्द्र मारोठिया का धूमधाम से स्वागत सुरेश धुमुनिया, राजकुमार धुमुनिया व नवल सरथल्या द्वारा किया गया।
रोहित कुमावत एण्ड पार्टी द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी गइ। पृथ्वी सिंह कुमावत व अर्जुन कुमावत ने भी भजनों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आशीष रूप मनोहर अकिंचन द्वारा भवाई नृत्य व चरी नृत्य रहा।
कार्यक्रम के अन्त में भवन संचालन समिति अध्यक्ष हरीशचन्द्र पारमवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।